Posts

Showing posts from January, 2011

101 सबसे उपयोगी वेबसाइट - 2

जैसा की आने मेरी पिछ्ली पोस्ट मे पढ़ा मे उसी कड़ी को जारी रखते हुए , कुछ और महत्वपूर्ण वेब साईट के बारे मे लिख रहा हूँ। जिन्होंने मेरी पिछ्ली पोस्ट नहीं पढ़ी है , वो उसको यहाँ पढ़े 101 सबसे उपयोगी वेबसाइट - 1 26. sizeasy.com – किसी भी उत्पाद के आकर की कल्पना और तुलना . 27. whatfontis.com – image से font का नाम पता करे 28. fontsquirrel.com – निजी और वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए मुक्त - font का एक अच्छा संग्रह . 29. regex.info – तस्वीर मे छिपा hidden data को देखिये 30. tineye.com – Google Googles का ऑनलाइन संस्करण 31. iwantmyname.com – सभी TLDs मे आपका search domains खोजने मे मदद करता है. 32. tabbloid.com – आपका मनपसंद ब्लॉग एक PDFs की तरह . 33. join.me – अपनी स्क्रीन किसी और से शेयर कीजिये . 34. onlineocr.net – PDFs स्कैन या तस्वीरों से " text " पहचानिए . 35. flightstats.com - अपनी flight का status देखिये . 36. wetransfer.com – बड़ी फाइल को

101 सबसे उपयोगी वेबसाइट - 1

Google,Facebook,Wikipedia यह ऐसे नाम है ,जिन से हम भली भाँती परिचित है ।इसलिए मै अपनी लिस्ट मे ऐसे नाम को शामिल कर रहा हूँ जो की गुमनाम है , लेकिन बहुत उपयोगी है । इन्टरनेट का अधिक उपयोग करने वालो के लिए यह webpages BOOKMARK करने लायक है. लेखो की प्रथम कड़ी के रूप मे 25 websites के बारे मे लिख रहा हूँ. 01. screenr.com – अपने डेस्कटॉप की रिकोर्डिंग को सीधे और यूट्यूब भेजने के लिए 02. bounceapp.com – वेब पृष्ठों की पूरी लंबाई के स्क्रीनशॉट लेने के लिए . 03. goo.gl – लंबी यू .आर .एल को छोटी यू .आर .एल. में परिवर्तित करने के लिए 04. untiny.me – जानिए छोटी यू .आर .एल के पीछे कौन सी यू .आर .एल. छुपी है 05. localti.me – अपने शहर के बारे मे जानिए 06. copypastecharacter.com – कॉपी कीजिये स्पेशल characters जो आपके keyboard पर नहीं है . 07. topsy.com – twitter के लिए बेहतर सर्च इंजन . 08. fb.me/AppStore – सर्च iOS app बिना iTunes के . 09. iconfinder.com – सभ

नया शब्द - भौकाल

अब से कुछ समय पहले की बात है । हॉस्टल मे मेरे लिए कुछ नया सा माहौल था । हमारे साथ बहुत से उत्तर भारतीय रहते थे , जो अपने साथ नयी भाषा को खिच लाये थे ।उन्ही से हमने कुछ शब्द सीखे जो मेरे लिए नए है । उन्ही मे एक नया शब्द है -भौकाल ऐसा व्यक्ति जो ऊँची ऊँची बाते करे ,जिसका वास्तविकता से कोई लेनादेना नहीं हो । "जब से मंत्री से मिल कर आया है ,राजू भी भौकाल बन गया है ." स्वयं के बारे मे शेखी बघारने वाला । "आ गए भौकाली बाबू अब इनकी भी सुनो" ब्लोगरो मे भी भौकाल शब्द कई जगह प्रचलन मे है । जैसे राजू बिंदास की पोस्ट भौकाली ब्लॉगर निर्मल-आनन्द की पोस्ट कुलीनता का भौकाल आजकल की पोस्ट भौकाल की इलाहाबादी दुनिया और सपनों का सच अब आप ही बताइये कैसी लगी आपको हमारी भौकाली ??

प्याज की गणित

भूमिका प्याज की कीमत समाचारों मे है। प्याज की कीमत कई मायनो मे महत्वपूर्ण है.प्याज को आम आदमी से सीधा जोड़कर देखा जा सकता है.इतिहास गवाह है ,की प्याज ने सरकारों को गिरा दिया है। आज प्याज की कीमत 70 - 80 चल रही है ,जो की सामान्य मूल्य से 800% तक अधिक है.यह अचानक से नहीं हुआ है.इसके पीछे वायदा कारोबार भी एक बड़ा कारण है . क्या है यह वायदा कारोबार वायदा कारोबार शेयर बाज़ार की तरह है.यहाँ प्याज(तथा अन्य उत्पाद जैसे दाल ....) की कीमत पर सट्टा लगाया जाता है, और मुनाफे और हर सट्टे पर सरकार को भी फीस भी मिलाती है। बाजार मे प्याज की भविष्य की कीमतों का अंदाजा लगाया जाता है .जैसी अगर बारिश कम हुई इसलिए उत्पादन कम होगा और भविष्य मे कीमत बढ़ेगी । वायदा कारोबार का नुकसान देखने मे तो सब सही लगता है ,लेकिन ऐसा नहीं है । वायदा कारोबार वाणिज्य का एक जटिल विषय है . कोई भी निवेशक अगर पैसा लगाता है, तो केवल मुनाफे के लिए ! कई बार भण्डारण करके या अन्य बहुत तरीको से कीमतों को बढाया जाता है, ताकि इस से मुनाफा हो सके । इसका एक उदाहरण चीनी की कीमते भी है । वायदा और सरकार कालाबाजारी और कीमतों के साथ