101 सबसे उपयोगी वेबसाइट - 3 (आखिरी कड़ी )

ये पोस्ट मेरी पोस्ट श्रृंखला "101 सबसे उपयोगी वेबसाइट"की आखिरी कड़ी है .इस से पहले की पोस्ट को पढने के लिए यहाँ जाये .101 सबसे उपयोगी वेबसाइट - 1 और 101 सबसे उपयोगी वेबसाइट-2

51. kuler.adobe.com – तस्वीरों से रंगों को निकाले ,रंगों के बारे मे नए ideas
52 followupthen.com – त्वरित reminders स्थापित करे ईमेल से
53. lmgtfy.com – अगर आपके दोस्त गूगल को इस्तेमाल करने मे आलस करते है .
54. tempalias.com – अपना temporary email aliases बनाये
55. pdfescape.com – ऑनलाइन ही अपनी PDFs को एडिट करे बिना किसी झंझट के
56. faxzero.com – किसी को भी फ्री मे online fax भेजे .
57. feedmyinbox.com – RSS feeds को email newsletter की तरह प्राप्त करे
58. isendr.com
server पर अपलोड किये बिना अपनी फाइल को ट्रान्सफर करे .
59. tinychat.com – एक private chat room बनाये मिनटों मे।
60. privnote.com – एक ऐसा text notes बनाये जो पढ़े जाने के बाद
अपने आप ही नष्ट हो जाये .
61. flightaware.com – आपनी flight को track कीजिये
62. boxoh.com – Google Maps की मदद से अपने पार्सल की tracking कीजिये
63. chipin.com – अच्छे कार्यो के लिए online धन जुटाने की वेबसाइट
64. downforeveryoneorjustme.com – जानिए की आपकी मनपसंद वेब साईट केवल आप के लिए offline है या सभी के लिए ?
65. example.com – documentation के उदहारण के रूप मे इस वेब साईट को देखा जा सकता है .
66. whoishostingthis.com – किसी भी वेब साईट का web host पता करे .
67. google.com/history – आपने गूगल पर कुछ ढूंडा था लेकिन अभी याद नहीं ?
68. errorlevelanalysis.com – जानिए की photo असली है या photoshop किया हुआ .
69. google.com/dictionary – इंग्लिश शब्दों के meanings, pronunciations and usage examples.
70. urbandictionary.com – अंग्रेजी की जानकारी बढाइये "definitions of slangs and informal वोर्ड्स".
71. seatguru.com – अगली बार flight की सीट बुक करने से पहले इस पर जरूर देख ले ओर
जान ले अपनी सीट के बारे मे.
72. sxc.hu – stock images को मुफ्त मे डाउनलोड कीजिये .
73. zoom.it – अपने
browser मे high-resolution तस्वीरो को देखे बिना scroll करे
74. wobzip.org
compressed files को ऑनलाइन unzip करे
75. vocaroo.com – एक क्लिक मे आपनी आवाज रिकॉर्ड करे .
76. scribblemaps.com – Custom Google Maps बनाइये आसानी से .
77. buzzfeed.com – इन्टरनेट के मशहूर और मेल वाले विडियो का संग्रह .
78. alertful.com – किसी महत्वपूर्ण काम के लिए ई मेल reminders स्थापित करे .
79. encrypted.google.com – गुपचुप सर्च करे बिना अपने बॉस और अपने ISP को बताये ।
80. formspring.me – आप अपने निजी सवाल यहाँ पूछ सकते है .
81. snopes.com – ई मेल धोकाघडी के बारे मे पता लगाइए .
82. typingweb.com – टाइपिंग करने मे एक्सपर्ट मे बने
83. mailvu.com – अपने वेबकैम से किसी को भी video emails भेजे .
84. ge.tt – किसी के पास जल्दी से फाइल भेजे ,लेने वाला डाउनलोड करने से पहले फाइल का preview देख सकता है
85. timerime.com – ऑडियो , विडियो और images से timeline बनाये
86. stupeflix.com – images, audio और video clips से फिल्म बनाये
87. aviary.com/myna – ऑनलाइन audio editor जो आपको रीमिक्स करने की आजादी देता है .
88. noteflight.com – music sheets को प्रिंट करे , या आपना खुद का music लिखे.
89. disposablewebpage.com – एक temporary वेब पेज बनाये जो self-destruct हो जाये .
90. namemytune.com – जब आपको गाने का नाम पता करना हो
91. homestyler.com – अपने घर को 3D मे बनाये
92. snapask.com – ई मेल के माद्यम से विभिन्न जानकारी जुटाए
93. teuxdeux.com – एक सुन्दर application जो आप की पेपर diary जैसी लगती है.
94. livestream.com – किसी भी कार्यक्रम को इन्टरनेट पर लाइव प्रसारित करे .
95. bing.com/images – आपके मोबाइल के लिए wallpapers.
96. historio.us – पूरे वेब पेज को अलग अलग
formatting मे संरक्षित
97. dabbleboard.com – आपका virtual whiteboard.
98. whisperbot.com – बिना अकाउंट के ई मेल भेजिए .
99. sumopaint.com – ऑनलाइन फोटोशोप बिना सॉफ्टवेर डाउनलोड के .
100. lovelycharts.com – flowcharts, network diagrams, sitemaps, इत्यादि बनाये .
101. nutshellmail.com – अपनी facebook twitter की stream को अपने inbox मे पहुचाय


आपको ये मेरी कोशिश कैसी लगी यह जरूर बताये । अगर आपको भी कोई कंप्यूटर संबधी परेशानी है तो मेरे से पूछिए


Comments

  1. हिन्दी की सर्वश्रेष्ठ १०१ वेबसाइटों का संकलन भी प्रकाशित करें। इसमें साहित्य, विज्ञान, कानून, समाज, कृषि, शिक्षा, व्यक्तित्वविकास आदि विविध श्रेणी की साइटों को सम्मिलित किया जाय।

    ReplyDelete
  2. THANKS. i m new for computer, these give me lot of information and help me lot

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आपकी गर्लफ्रेंड क्यो नही है ??

101 सबसे उपयोगी वेबसाइट - 1

लौट के बुद्धू ब्लॉग्गिंग पर आए